बजाओ राधा नाम की ताली

बजाओ राधा नाम की ताली

सब के संकट दूर करेगी,
यह बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली,
सब के संकट दूर करेगी,
यह बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली।

श्रृष्टि का आधार है राधा,
करुनामयी सरकार है राधा,
राधा नाम है जिस रसना पर,
उस ने भक्ति पा ली,
बजाओ राधा नाम की ताली,
सब के संकट दूर करेगी,
यह बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली।

प्रेम सुधा बरसाने वाली,
करुणा रस छलकाने वाली,
तन मन शीतल कर जीवन में,
भर देगी खुशहाली,
बजाओ राधा नाम की ताली,
सब के संकट दूर करेगी,
यह बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली।

कृपा दृष्टि जिस पर कर देती,
जीवन में खुशिया भर देती,
वन उपवन फूल खिले,
और महके डाली डाली,
बजाओ राधा नाम की ताली,
सब के संकट दूर करेगी,
यह बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली।

ओर कोई फिर चाह करे क्यूं,
की परवाह करे क्यूँ,
सांवरिया की स्वामिनी जब है,
दास तेरी रखवाली,
बजाओ राधा नाम की ताली,
सब के संकट दूर करेगी,
यह बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली।
सब के संकट दूर करेगी,
यह बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली,
सब के संकट दूर करेगी,
यह बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली।


Bajao Radha naam Ki Taali-Bhaiya Kishan Das

Next Post Previous Post