भैरुँ जी के भक्तो में देखो आज है खुशियाँ
भैरुँ जी के भक्तो में देखो आज है खुशियाँ छाई
माघ शुक्ल तेरस की भक्तो मंगल घड़िया आई
स्थापना दिवस है भेरूजी का लागे बड़ा प्यारा
ढ़ोल बजाओ, बजाओ नगाड़ा।
मालाणी की धन्य धारा पे प्यारा नाकोड़ा धाम,
पार्श्व प्रभु के सेवक जिनका भैरव जी है नाम,
पावन पवित्र तीर्थ है ये सारे जग से है न्यारा,
ढ़ोल बजाओ, बजाओ नगाड़ा।
हिमाचल सूरी के हाथों से हुई प्रतिस्ठा तुम्हारी है,
जैसलमेरी पत्थर से बनी मूरत बड़ी प्यारी है,
समकित धारी देव तुम्हारा होवे जय जयकारा,
ढ़ोल बजाओ, बजाओ नगाड़ा।
धरती झूमे अम्बर झुमें, झूमे दशो दिशाये,
टुकलिया परिवार ये देखो झूमें नाचे गाये,
भैरव भक्तो के संग दिलबर, झूम रहा जग सारा,
ढ़ोल बजाओ, बजाओ नगाड़ा।
भैरुँ जी के भक्तो में देखो आज है खुशियाँ छाई
माघ शुक्ल तेरस की भक्तो मंगल घड़िया आई
स्थापना दिवस है भेरूजी का लागे बड़ा प्यारा
ढ़ोल बजाओ, बजाओ नगाड़ा।
नाकोड़ा भैरूजी स्थापना दिवस ||Magh Sudi Teras special॥Dhol Bajao , Bajao Nagara || SINGER - Rekha Rao
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)