भोले शंकर डमरू वाला

भोले शंकर डमरू वाला

भोले शंकर डमरू वाला,
गले में है सर्पो की माला,
तुमने किया कमाल
पहने शेरो छाला,
मैं हूँ भक्त तुम्हारा बाबा।

अरे दुनिया सारी तुम्हरे,
पीछे चले है ओ बाबा,
कर दुआ हमे भी दे दो थोड़ी,
 किरपा तुम्हारी ओ बाबा ओ बाबा
कैसे सीधे साधे तुम,
कैसे भोले भाले,
जो भी मन से मांगे तुमसे,
सब कुछ पा ले,
तुम्हरी कृपा से हूँ मैं निहाल,
मैं हूँ भक्त तुम्हारा बाबा।

तुमने असुर संघारे,
तुमने पापी मारे, ओ बाबा,
त्रिनेत्र जो खोलो,
काँपे है ये लोक सारे
कलयुग आया पाप है छाया,
क्रोध दिखावा बाबा,
सब दुष्टों को भस्म करो,
और सबक सिखाओ बाबा
करदो भोले धमाल
मैं हूँ भक्त तुम्हारा बाबा।

भोले भंडारी ओ जटाधारी,
ओ बाबा
न हो सन्यासी न हो संसारी,
ओ बाबा
तुम्हरी महिमा तुम्हरे करतब,
बाबा कोई न जाने
सारे जगत पे किरपा करते,
पर बन ते अनजाने
तुम्हरी किरपा से दुर्गा निहाल
मैं हूँ भक्त तुम्हारा बाबा।

भोले शंकर डमरू वाला,
गले में है सर्पो की माला,
तुमने किया कमाल
पहने शेरो छाला,
मैं हूँ भक्त तुम्हारा बाबा।



सोमवार स्पेशल : शिव जी के भजन 2021!! Bhole Shankar Damru Wala !! Durga Das !! Shiv Bhajan 2021

Next Post Previous Post