भोले तेरे मेले में छम छम नाचे कावड़िया

भोले तेरे मेले में छम छम नाचे कावड़िया

हे रे भोले तेरे मेले में,
छम छम नाचे कावड़िया,
हे रे भोले तेरे मेले में,
छम छम नाचे कावड़िया।

तेरी भक्ति में हुये दीवाने,
बालक बूढ़े छेल सुहाने,
ही रे रे भक्तों की इस रेले में,
छम छम नाचे कावड़िया।

तेरे प्यार में रंग गई नगरी,
जग मग जग मग,
ज्योति जग रही,
ही रे धाम तेरे अलबेले में,
छम छम नाचे कावड़िया।

दूर दूर से जनता आवे,
देख देख के मन हर्षावे,
हे रे गाड़ी मोटर ठेले में,
छम छम नाचे कावड़िया।

सतन खटाना भजन बनावे,
केशव और शिवानी गावे,
हे रे कान हारो इस खेले में,
छम छम नाचे कावड़िया।

हे रे भोले तेरे मेले में,
छम छम नाचे कावड़िया,
हे रे भोले तेरे मेले में,
छम छम नाचे कावड़िया।
हे रे भोले तेरे मेले में,
छम छम नाचे कावड़िया,
हे रे भोले तेरे मेले में,
छम छम नाचे कावड़िया।



ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post