छम छम नाचे घोड़ा सांवरे सजन का
छम छम नाचे घोड़ा,
सांवरे सजन का,
लगता है मुझे ये,
दीवाना है भजन का।
भजनों के राज को,
लीला पहचाने,
स्वामी से मिलन का,
भेद सारा जाने,
भजनों के बिन,
क्या मोल जीवन का,
छम छम नाचे घोड़ा,
सांवरे सजन का।
जुड़ता है मन जब,
प्रभु के भजन से,
जुड़ता है तार सीधा,
प्रभु के चरण से,
खींचा चला आये श्याम,
पक्का है वचन का,
छम छम नाचे घोड़ा,
सांवरे सजन का।
भजनों की गंगा बहे,
डुबकी लगा ले,
डुबकी लगा के प्यार,
सांवरिया का पा ले,
यही है तरीका तेरे,
प्रभु से मिलन का,
छम छम नाचे घोड़ा,
सांवरे सजन का।
जप तप ज्ञानी योगी,
वेद सारे बोले,
करले भजन,
व्यर्थ मत डोले,
यही है ठिकाना,
नंदू मनमोहन का,
छम छम नाचे घोड़ा,
सांवरे सजन का।छम छम नाचे घोड़ा,
सांवरे सजन का,
लगता है मुझे ये,
दीवाना है भजन का।
Cham Cham Nache Ghoda Sanwre Sajan Ka
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)