तूने मेरा नसीबा बनाया कि सांवरा कमाल करता

तूने मेरा नसीबा बनाया कि सांवरा कमाल करता


तूने मेरा नसीबा बनाया
है रोते को हँसाया
कि सांवरा कमाल करता
कि सांवरा कमाल करता
मेरा गुलशन तूने महकाया
दीवाना है बनाया
कि सांवरा कमाल करता
कि सांवरा कमाल करता।

दिया तूने श्याम मेरे
जो न औकात थी
किया तूने प्यार मुझे
क्या सौगात दी
तूने नज़दीक मुझको बिठाया
है सीने से लगाया
कि सांवरा कमाल करता
कि सांवरा कमाल करता।

तेरी वजह से मेरी
हस्ती है ज़िंदा
शान से जीता है
श्याम का बंदा
सारे संकट से मुझको बचाया
फलक पे बिठाया
कि सांवरा कमाल करता
कि सांवरा कमाल करता।

जिसपे जादू चलता है
श्याम सरकार का
हो जाता है
वही इस दरबार का
राजू श्याम से प्रेम जो बढ़ाया
सदा ही मुस्कुराया
कि सांवरा कमाल करता
कि सांवरा कमाल करता।

तूने मेरा नसीबा बनाया
है रोते को हँसाया
कि सांवरा कमाल करता
कि सांवरा कमाल करता
मेरा गुलशन तूने महकाया
दीवाना है बनाया
कि सांवरा कमाल करता
कि सांवरा कमाल करता।


तूने मेरा नसीबा बनाया के सांवरा कमाल करता | NASEEBA (नसीबा ) Shyam Bhajan | Sakshi Agarwal (Full HD)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post