छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार बाबा मरते

छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार बाबा मरते

छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,
ओ बाबा मरते दम तक,
मरते दम नहीं,
अगले जन्म तक,  
अगले जन्म नहीं,
सात जन्म तक,
सात जन्म नहीं,
जन्म जन्म तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,
ओ बाबा मरते दम तक।

निर्धन को धनवान बनाये,
ऐसी है तेरी माया,
भेद तेरी शक्ति का जग में,
कोई समझ ना पाया,
दुख के अंधेरे दूर भगाये,
आस का दीपक मन में जलाये,
नाम जपे तेरा साँस है जब तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,
ओ बाबा मरते दम तक।

सब भक्तों को दर्शन देकर,
जीवन धन्य बनाये,
भक्तों की तू लाज बचाने,
पल भर में आ जाये,
निर्बल को तुम देते सहारा,
सबसे प्यारा श्याम हमारा,
इस धरती से उस अम्बर तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,
ओ बाबा मरते दम तक।

छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,
ओ बाबा मरते दम तक,
मरते दम नहीं,
अगले जन्म तक,  
अगले जन्म नहीं,
सात जन्म तक,
सात जन्म नहीं,
जन्म जन्म तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,
ओ बाबा मरते दम तक।
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,
ओ बाबा मरते दम तक,
मरते दम नहीं,
अगले जन्म तक,  
अगले जन्म नहीं,
सात जन्म तक,
सात जन्म नहीं,
जन्म जन्म तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,
ओ बाबा मरते दम तक।



छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार बाबा मरते दम तक Chodenge Na Hum Tera Dwar O Baba | Upasana Mehta Bhajan
Next Post Previous Post