दर से तुम्हारे कोई जाये न खाली

दर से तुम्हारे कोई जाये न खाली

दर से तुम्हारे कोई जाये न खाली,
मां शेरोंवाली मां मेहरोंवाली,
झोलियाँ भरे सबकी मां है निराली,
मां शेरोंवाली मां मेहरोंवाली।

सारे दुख जीवन के भूल कर,
ज्योति जलाये जा नैन बिछाये जा,
माँ की डगर पे,
मन  में बसाकर मां की मूरत,
माँ को बुलाये जा प्रेम से गाये जा,
भक्ति के रस में,
माँ की छवि है सबको सुख देने वाली,
माँ शेरोंवाली, माँ मेहरोंवाली,
दर से तुम्हारे कोई जाये न खाली,
मां शेरोंवाली मां मेहरोंवाली।

जो भी आये दिल में वो मांग लो,
सब मिल जाता है,
दुख टल जाता है ,
माँ की कृपा से,
धन दौलत और सुख सारा,
रिद्धि सिद्धि हो जी भर पाता है,
माँ की कृपा से,
जी भर ले जाये जो आये सवाली,
माँ शेरोंवाली माँ मेहरोंवाली,
दर से तुम्हारे कोई जाये न खाली,
मां शेरोंवाली मां मेहरोंवाली।

रूप धरे कालीका मैया,
तड़पे दुष्टों से मुक्ति पाने को,
सृष्टि जो सारी,
ऐसी निराली महिमा माँ की,
कौन है दुनिया में लीला जाने,
जो मैया तुम्हारी,
ऐसी अजब है मेरी माँ मंदिरों वाली,
माँ शेरोंवाली माँ मेहरोंवाली,
दर से तुम्हारे कोई जाये न खाली,
मां शेरोंवाली मां मेहरोंवाली।

दर से तुम्हारे कोई जाये न खाली,
मां शेरोंवाली मां मेहरोंवाली,
झोलियाँ भरे सबकी मां है निराली,
मां शेरोंवाली मां मेहरोंवाली।
दर से तुम्हारे कोई जाये न खाली,
मां शेरोंवाली मां मेहरोंवाली,
झोलियाँ भरे सबकी मां है निराली,
मां शेरोंवाली मां मेहरोंवाली।



Dar se tumhare koi jaye na khali/Devi geet
Next Post Previous Post