दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे

दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे

जय जय श्याम बाबा श्याम,
जय जय श्याम मेरे श्याम।

दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे,
मेरी अँखियों को भा गया नज़ारा सांवरे।

दिल मेरे मेरे लगन ऐसी तुमको क्या बताऊँ,
जहाँ भी होता कीर्तन मैं वहीँ चला जाऊं,
मुझे खाटूवाला धाम लगे प्यारा सांवरे,
मेरी अँखियों को भा गया नज़ारा सांवरे।

खाटू जी में बसते हैं श्याम जी के प्यारे,
फूलों से श्रृंगार करते बाबा के दुलारे,
इत्र की खुशबू से महके द्वारा सांवरे,
मेरी अँखियों को भा गया नज़ारा सांवरे।

नितिन तेरा लाडला तूने दर बुला लिया,
मैं हूँ तेरा लाडला तूने दर बुला लिया,
मुझको श्याम भक्ति का रंग चढ़ा दिया,
रमाकांत कहे खाटू आऊं दोबारा साँवरे,
मेरी अँखियों को भा गया नज़ारा सांवरे।
दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे,
मेरी अँखियों को भा गया नज़ारा सांवरे।



Jannat Se Pyara | Khatu Shyam Bhajan | Nitin Khunger | दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे | Full HD
Next Post Previous Post