एक भरोसा श्याम पे

एक भरोसा श्याम पे

फैलाया तेरे दर दामन,
भरोगे ये आस लाये हैं,
हरोगे मेरे सारे गम,
यही विश्वास लाये हैं।

तेरी रहमत से सांवरिया,
मेरी हर सांस चलती है,
भजन तेरे दर पर मैं गांऊ,
यही अरदास लाये हैं,
फैलाया तेरे दर दामन,
भरोगे ये आस लाये हैं।

कोई समझे मुझे पागल,
कोई दीवाना कहता है,
लगे है घाव दिल पर जो

दिखाने तुमको आये हैं,
फैलाया तेरे दर दामन,
भरोगे ये आस लाये हैं।

मिला जो प्यार मुझे बाबा,
वो सब तेरी बदौलत है,
चरण तेरे धोने को धनवीर,
असुंवन धार लाये हैं,
फैलाया तेरे दर दामन,
भरोगे ये आस लाये हैं।

फैलाया तेरे दर दामन,
भरोगे ये आस लाये हैं,
हरोगे मेरे सारे गम,
यही विश्वास लाये हैं।
फैलाया तेरे दर दामन,
भरोगे ये आस लाये हैं,
हरोगे मेरे सारे गम,
यही विश्वास लाये हैं।


एक भरोसा श्याम पे || Ek Bharosa Shyam Pe || Kinshuk Sharma || Latest Khatu Shyam Bhajan || Sci

Next Post Previous Post