एक तमन्ना दाता मेरी दिल में

एक तमन्ना दाता मेरी दिल में

एक तमन्ना दाता मेरी,
दिल में बसालूं मूरत तेरी,
हर पल उसीको,
निहारा करूँ मैं,
प्रभु नित दर्शन,
तुम्हारा करू मैं,
एक तमन्ना दाता मेरी,
दिल में बसालूं मूरत तेरी।

रोज सवेरे उठ कर दाता,
तुझको शीश नवाऊँ मैं,
प्रेम भाव से नित चरणों में,
तुझको शीश नवाऊँ मैं,
भावों से आरती,
उतारा करूँ मै,
एक तमन्ना दाता मेरी,
दिल में बसालूं मूरत तेरी।

तन मन से जो काम करूँ मैं,
सब कुछ तुझको अर्पित हो,
सब तेरे ही नाम का सतगुरु,
हर पल मन में चिंतन हो,
चरणों में ध्यान,
नित लगाया करू मैं,
एक तमन्ना दाता मेरी,
दिल में बसालूं मूरत तेरी।

मेरे सतगुरु की कृपा,
कोई भागों वाला पाता है,
खुशियाँ हो जाता भक्ति से,
मालोमाल हो जाता है,
चरणों में इनके,
गुज़ारा करू मैं,
एक तमन्ना दाता मेरी,
दिल में बसालूं मूरत तेरी।

दास की ये विनती हैं दाता,
इतनी कृपा कर देना,
चरणों की सेवा मिल जाये,
इससे बढ़कर क्या लेना,
सुबह शाम सेवा,
तुम्हारा करू मैं,
एक तमन्ना दाता मेरी,
दिल में बसालूं मूरत तेरी।
एक तमन्ना दाता मेरी,
दिल में बसालूं मूरत तेरी,
हर पल उसीको,
निहारा करूँ मैं,
प्रभु नित दर्शन,
तुम्हारा करू मैं,
एक तमन्ना दाता मेरी,
दिल में बसालूं मूरत तेरी।



ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post