मेरा हाथ पकड़ लो माँ जगत में भीड़ तो भारी है

मेरा हाथ पकड़ लो माँ जगत में भीड़ तो भारी है

(मुखड़ा)
मेरा हाथ पकड़ लो माँ,
जगत में भीड़ तो भारी है,
कहीं खो ना जाऊं मैं,
माँ, तेरी जिम्मेदारी है,
मेरा हाथ पकड़ लो माँ,
जगत में भीड़ तो भारी है।।

(अंतरा)
दुनिया तो बदलती आई है,
दुनिया का क्या विश्वास करूँ,
माँ, तू ना कभी बदल जाना,
विनती मैं तुमसे एक करूँ,
हर पल देना मेरा साथ,
माँ, तुमसे अरज़ हमारी है,
कहीं खो ना जाऊं मैं,
माँ, तेरी जिम्मेदारी है,
मेरा हाथ पकड़ लो माँ,
जगत में भीड़ तो भारी है।।

हारे तो माँ अपनाती हो,
मैं भी तो हार के आया हूँ,
खाली झोली के साथ में माँ,
अश्कों को चढ़ाने लाया हूँ,
माँ, रख लेना मेरी लाज,
के अब ये लाज तुम्हारी है,
कहीं खो ना जाऊं मैं,
माँ, तेरी जिम्मेदारी है,
मेरा हाथ पकड़ लो माँ,
जगत में भीड़ तो भारी है।।

नाता जो तुमसे जोड़ा है,
माँ, उसकी डोर ना टूटेगी,
थामे रखना माँ, तुम मुझको,
जब अंतिम साँसें छूटेंगी,
माँ, मान हरि की बात,
के तुम पे जान ये वारी है,
कहीं खो ना जाऊं मैं,
माँ, तेरी जिम्मेदारी है,
मेरा हाथ पकड़ लो माँ,
जगत में भीड़ तो भारी है।।

(पुनरावृति)
मेरा हाथ पकड़ लो माँ,
जगत में भीड़ तो भारी है,
कहीं खो ना जाऊं मैं,
माँ, तेरी जिम्मेदारी है,
मेरा हाथ पकड़ लो माँ,
जगत में भीड़ तो भारी है।।

Mera Haath Pakad Lo Maa | मेरा हाथ पकड़ लो माँ | Heart Touching Matarani Latest Bhajan by Hari Sharma

Song: Mera Haath Pakad Lo Maa
Singer: Hari Sharma
Music: S.P. Chatterjee
Mixing: Tarang Nagi
Lyricist: Smt. Rachna Sharma 

Next Post Previous Post