फागन मेला आया रे लिरिक्स फागन मेला आया रे, भक्तजन खाटू धाम ने जा रिहा, कोई पैदल चल के आ रिहा, कोई पेट पलनिया आ रिहा, लगा श्री श्याम जयकारा रे, भक्तजन खाटू धाम ने जा रिहा।
चाल ले तू भी तैयारी करले,
नाम श्याम को मन में धर ले, लगावे पार किनारा रे, भक्तजन खाटू धाम ने जा रिहा, फागन मेला आया रे, भक्तजन खाटू धाम ने जा रिहा।
मेरो बाबो शीश को दानी, इनकी दुनिया बड़ी दीवानी, श्याम हारे का सहारा रे, भक्तजन खाटू धाम ने जा रिहा, फागन मेला आया रे, भक्तजन खाटू धाम ने जा रिहा।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
वंश श्याम का लाडला हारा, श्याम के नये नये भजन सुना रहा, लगा श्री श्याम जय कारा, भक्तजन खाटू धाम ने जा रिहा, फागन मेला आया रे, भक्तजन खाटू धाम ने जा रिहा।
फागन मेला आया रे, भक्तजन खाटू धाम ने जा रिहा, कोई पैदल चल के आ रिहा, कोई पेट पलनिया आ रिहा,
लगा श्री श्याम जयकारा रे, भक्तजन खाटू धाम ने जा रिहा।
फागन मेला आया रे लिरिक्स फागन मेला आया रे, भक्तजन खाटू धाम ने जा रिहा, कोई पैदल चल के आ रिहा, कोई पेट पलनिया आ रिहा, लगा श्री श्याम जयकारा रे, भक्तजन खाटू धाम ने जा रिहा।
फाल्गुन मेला खाटू श्याम जी मंदिर में लगने वाला एक प्रसिद्ध मेला है। मेला हर साल फाल्गुन के हिंदू महीने के दौरान आयोजित किया जाता है, जो फरवरी या मार्च में पड़ता है, और पूरे देश से बड़ी संख्या में भक्तों को आकर्षित करता है।
कृष्ण के दीवाने जरूर सुने : Fagan Aayo Re : Superhit Krishna Bhajan : krishna Bhajan : Bhajan : Song
Beautiful Song Lord Krishna. Top - Krishna bhajan Song : Fagan Aayo Re , फागण आयो रे Singer : Vansh Grover Music : Vicky Sharma Lyrics : Vansh Grover