जब श्याम ने पकड़ी कलाई

जब श्याम ने पकड़ी कलाई

जब श्याम ने पकड़ी कलाई,
फ़िक्र फिर क्या करना,
तेरी होगी हर सुनवाई,
फ़िक्र फिर क्या करना,
जब श्याम ने पकड़ी कलाई,
फिक्र फिर क्या करना।

तेरी नाव भंवर में डोले,
तू घबराना नहीं,
तेरा माझी श्याम धनी है,
भूल तू जाना नहीं,
इनको पतवार थमाई,
फ़िक्र फिर क्या करना,
जब श्याम ने पकड़ी कलाई,
फ़िक्र फिर क्या करना।

कोई काल कपाल भी,
तुझको छू नही पायेगा,
तेरे हर संकट से पहले,
श्याम आ जायेगा,
ये बन के चले परछाई,
फ़िक्र फिर क्या करना,
जब श्याम ने पकड़ी कलाई,
फ़िक्र फिर क्या करना।

जिस प्रेमी ने दिल,
इनपे अपना हार दिया,
सोनू सुख सारा इस ने,
उसपे वार दिया,
मेरी प्रीत श्याम को भाई,
फ़िक्र फिर क्या करना,
जब श्याम ने पकड़ी कलाई,
फ़िक्र फिर क्या करना।
जब श्याम ने पकड़ी कलाई,
फ़िक्र फिर क्या करना,
तेरी होगी हर सुनवाई,
फ़िक्र फिर क्या करना,
जब श्याम ने पकड़ी कलाई,
फ़िक्र फिर क्या करना।


जब श्याम ने पकड़ी कलाई फ़िक्र फिर क्या करना | Sanjay Mittal Top Bhajan | Jab Shyam Ne Pakdi Kalai

Next Post Previous Post