जय बाबा की बोल तेरा लागे नहीं मोल

जय बाबा की बोल तेरा लागे नहीं मोल

बोल खाटू नरेश की जय,
बोल हारे के सहारा की जय,
बोल मोरवी नंदन की जय।

जय  बाबा की बोल,
जय बाबा की बोल,
जय बाबा की बोल,
तेरा लागे नहीं मोल,
जय बाबा की बोल।

आगे वालो बोलो जय जय,
पीछे वालो बोलो जय जय,
दायें वालो बोलो जय जय,
बांये वालो बोलो जय जय,
नर नारी सब बोलो जय जय,
बच्चा बच्चा बोल,
जय बाबा की बोल,
तेरा लागे नहीं मोल,
जय बाबा की बोल।

होगा राजी मोरवी नन्दन,
जयकारे के बोल से,
करके देखो थोड़ा चिंतन,
मन की आंखे खोल के,
करदे जीवन श्याम हवाले,
सारी चिंता छोड़,
जय बाबा की बोल,
तेरा लागे नहीं मोल,
जय बाबा की बोल।

जयकारे की महिमा न्यारी,
ये देखो अनमोल है,
बाट तराजू तोल सके ना,
और ना कोई तोल है,
चाहे मर्ज़ी जितना पा लो,
थोड़ा मुख तो खोल,
जय बाबा की बोल,
तेरा लागे नहीं मोल,
जय बाबा की बोल।

कोई बोले श्याम बिहारी,
गोपाला नन्दलाल तुम्हें,
कोई बोले हे गिरधारी,
बंसीधर घनश्याम तुम्हें,
आशु मन का भाव परख ले,
खाटू का सिरमोर,
जय बाबा की बोल,
तेरा लागे नहीं मोल,
जय बाबा की बोल।
बोल खाटू नरेश की जय,
बोल हारे के सहारा की जय,
बोल मोरवी नंदन की जय।



Jai Baba Ki Bol | जय बाबा की बोल तेरा लागे नहीं मोल | Khatu Shyam Ji Bhajan | Ashok Sharma | Full HD

 

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post