करले भरोसा श्याम प्रभु का
करले भरोसा श्याम प्रभु का,
ये ही साथ निभायेगा,
बंद मिलेगा सब दरवाजा,
वक़्त बुरा जब आयेगा।
ये दुनिया है माया नगरी,
देकर लोभ फंसायेगी,
बाण सुरीले शब्दों के ये,
तुझपर खूब चलायेगी,
कर देगी माया का दीवाना,
कैसे तू बच पायेगा,
करले भरोसा श्याम प्रभु का,
ये ही साथ निभायेगा।
सूझे ना जब राह डगर की,
श्याम का ध्यान लगा लेना,
देर भले अंधेर नहीं है,
ये विश्वास जगा लेना,
ना जाने किस रूप में आके,
तेरा काम बनायेगा,
करले भरोसा श्याम प्रभु का,
ये ही साथ निभायेगा।
साफ हृदय से हो के समर्पित,
श्याम के सेवक बन जाऊं,
नाम में तेरी जग में मिसाले,
ऐसे प्रेमी कहलाओ,
सच्चे प्रेमी को ये माधव,
खुद ही गले लगायेगा,
करले भरोसा श्याम प्रभु का,
ये ही साथ निभायेगा।
करले भरोसा श्याम प्रभु का,
ये ही साथ निभायेगा,
बंद मिलेगा सब दरवाजा,
वक़्त बुरा जब आयेगा। करले भरोसा श्याम प्रभु का,
ये ही साथ निभायेगा,
बंद मिलेगा सब दरवाजा,
वक़्त बुरा जब आयेगा।
करले भरोसा श्याम प्रभु का | Saurav Sidhart | Karle Bharosa Shyam Prabhu Ka | Khatu Shyam Bhajan
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)