करते हैं दाता तेरा हर पल शुक्रिया Karate Hain Data Tera
करते हैं दाता तेरा हर पल शुक्रिया लिरिक्स Karate Hain Data Tera Shukriya Lyrics, Satgurudev Bhajan/ Karate Hain Data Tera Hal Pal Shukriya
तेरा हर पल शुक्रिया,
खुशियां जो दी हैं,
उसका भी शुक्रिया,
हम तेरा दिया खायें,
तेरा ही गुण गायें,
जीवन दिया जो,
उसका भी शुक्रिया,
करते हैं दाता,
तेरा हर पल शुक्रिया।
जब से हैं देखी,
तेरी ये मुरत,
आंखों में बस गई हैं,
तेरी ये सूरत,
तेरा दर्शन मुझे मिला,
मुरझाया फूल खिला,
नजरें जो दी है,
उसका भी शुक्रिया,
करते हैं दाता,
तेरा हर पल शुक्रिया।
हर पल जुबां पे,
नाम हो तेरा,
तेरा गुणगान करना,
काम हो मेरा ।
तेरा सुमिरन सदा करू,
तेरा ही ध्यान धरु,
वाणी जो दी है,
उसका भी शुक्रिया,
करते हैं दाता,
तेरा हर पल शुक्रिया।
तेरी कृपा से,
लगन ये लगी है,
सोई हुई तकदीर जगी है,
तेरी भक्ति मुझे मिली,
जीवन को राह मिली,
भक्ति जो दी है,
उसका भी शुक्रिया,
करते हैं दाता,
तेरा हर पल शुक्रिया।
करते हैं दाता,
तेरा हर पल शुक्रिया,
खुशियां जो दी हैं,
उसका भी शुक्रिया,
हम तेरा दिया खायें,
तेरा ही गुण गायें,
जीवन दिया जो,
उसका भी शुक्रिया,
करते हैं दाता,
तेरा हर पल शुक्रिया।
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |