सलाम उन शहीदों को जो खो गये लिरिक्स
सलाम उन शहीदों को जो खो गये लिरिक्स Salam Un Shaheedon Ko Deshbhakti Geet
सलाम उन शहीदो को जो खो गये,वतन को जगा कर जो खुद सो गये,
सलाम उन शहीदो को जो खो गये,
वतन को जगा कर जो खुद सो गये।
वो थे लाडले अपनी माओ के पाले,
मगर हो गये गोलियों के हवाले,
आज़ादी के बदले जवानी लूटा दी,
वतन के लिये जान की बाजी लगा दी,
हमारे थे अब देश के हो गये,
वतन को जगा कर जो खुद सो गये,
सलाम उन शहीदो को जो खो गये,
वतन को जगा कर जो खुद सो गये।
हिन्दू व सिख या मुसिलमान थे,
सलाम उनको जिनकी वो संतान थे,
सलाम उन को जो बात ये कह गये,
के बेटा गया है वतन तो रहे,
सलाम जुड़ा हो के हम से वो खो गये,
वतन को जगा कर जो खुद सो गये,
सलाम उन शहीदो को जो खो गये,
वतन को जगा कर जो खुद सो गये।
सलाम उन शहीदो को जो खो गये,
वतन को जगा कर जो खुद सो गये,
सलाम उन शहीदो को जो खो गये,
वतन को जगा कर जो खुद सो गये।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।