खाटू में लगता है मेला हर ग्यारस पर आऊं
खाटू में लगता है मेला,
हर ग्यारस पर आऊं,
श्याम दरबार में तेरे,
शुक्र करू जो तूने दिया,
तेरा ही गुण गाऊं,
श्याम दरबार में तेरे।
जब जब भी मैं तुझे निहारु,
आँख में आंसू आये,
तूने हाथ दिया सांवरिया,
जब सबने हाथ छुड़ाये,
रहू सदा चरणों में तेरे,
अपनी तुझे सुनाऊं,
श्याम दरबार में तेरे,
खाटू में लगता है मेला
हर ग्यारस पर आऊं,
श्याम दरबार में तेरे।
सारी दुनिया है देखी,
तुमसे ना कोई देखा,
सबके कर्मो का बाबा,
रखता है लेखा जोखा,
पाप किये हमने जीवन में,
कितने तुम्हे गिनाऊं,
श्याम दरबार में तेरे,
खाटू में लगता है मेला,
हर ग्यारस पर आऊं,
श्याम दरबार में तेरे।
सारे जग में चलता है,
बाबा राज तुम्हारा,
तेरी रहमत से चलता है,
हम सबका श्याम गुज़ारा,
माही तुझको श्याम पुकारे,
मन चाहा फल पाऊं,
श्याम दरबार में तेरे,
खाटू में लगता है मेला,
हर ग्यारस पर आऊं,
श्याम दरबार में तेरे।
खाटू में लगता है मेला,
हर ग्यारस पर आऊं,
श्याम दरबार में तेरे,
शुक्र करू जो तूने दिया,
तेरा ही गुण गाऊं,
श्याम दरबार में तेरे।खाटू में लगता है मेला,
हर ग्यारस पर आऊं,
श्याम दरबार में तेरे,
शुक्र करू जो तूने दिया,
तेरा ही गुण गाऊं,
श्याम दरबार में तेरे।
Khatu me lagta ha mela खाटू में लगता है मेला Sunder Shyam Bhajan बाबा की मन शांत स्तुति Jai Shyam
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)