खाटू में ये चमत्कार देखा
खाटू में ये चमत्कार देखा,
यहां मूर्ति भी बोले,
पहली बार देखा,
खाटू में ये चमत्कार देखा।
पहले तो लगती थी,
ये बातें सुनी सुनाई,
जब खाटू में आके बाबा,
तुझसे नजर मिलाई,
तुम सामने खड़े साकार देखा,
खाटू में ये चमत्कार देखा।
जब जब भी देखा तुझको,
बाबा दिल की बात सुनाई,
गौर से देखा तो तुझको,
तेरी आंखे भी भर आई,
आंखों से असुंवन की,
बाबा धार देखा,
खाटू में ये चमत्कार देखा।
यहाँ पे इतना प्यार मिला,
बाबा सोनू हुआ दीवाना,
मूर्ति में भी प्राण है होते,
यही पे आकर जाना,
तेरे जैसा कही ना दरबार देखा,
खाटू में ये चमत्कार देखा।
खाटू में ये चमत्कार देखा,
यहां मूर्ति भी बोले,
पहली बार देखा,
खाटू में ये चमत्कार देखा।खाटू में ये चमत्कार देखा,
यहां मूर्ति भी बोले,
पहली बार देखा,
खाटू में ये चमत्कार देखा।
मूर्ति बोले श्याम की || बाबा श्याम का चमत्कार || खाटू श्याम भजन || Mukesh Gupta
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)