खाटू वाला तो रहता है हरदम मेरे साथ

खाटू वाला तो रहता है हरदम मेरे साथ

खाटू वाला तो रहता है,
हरदम मेरे साथ
मेरे दिल की ये जाने,
जाने हर बात,
खाटू वाला तो रहता है,
हरदम मेरे साथ।

दुनिया वाले मुझे सताते है,
मतलब के रिश्ते बनाते है,
अपना अपना,
मुझको जो कहते,
आंखों में आंसू दे जाते है,
मेरा तो साथी बाबा,
देता है साथ,
खाटू वाला तो रहता है,
हरदम मेरे साथ।

जब जब कोई संकट आता है,
लीले चढ़ कर दौड़ा आता है,
दिल मेरा जब भी घबराता है,
बाबा मुझको गले लगाता है,
सिर पे मेरे रहता बाबा,
तेरा ही हाथ,
खाटू वाला तो रहता है,
हरदम मेरे साथ।

धन दौलत की,
मुझको ना कोई आस,
श्याम नाम धन,
रहता मेरे पास,
श्याम नाम है,
बस मेरी पहचान,
इतना ही गोपाल,
को है विश्वास,
मेरी भी बन जाये बाबा,
बिगड़ी हर बात
खाटू वाला तो रहता है,
हरदम मेरे साथ।

खाटू वाला तो रहता है,
हरदम मेरे साथ
मेरे दिल की ये जाने,
जाने हर बात,
खाटू वाला तो रहता है,
हरदम मेरे साथ।
खाटू वाला तो रहता है,
हरदम मेरे साथ
मेरे दिल की ये जाने,
जाने हर बात,
खाटू वाला तो रहता है,
हरदम मेरे साथ।


Khatu Wala Tu Rehta Hain Mere Sath - Popular Khatu Shyam Song - Twinkle Sharma #Saawariya

Next Post Previous Post