होगी तेरी जीत कल, आज हुई जो हार, बंदे चिंता क्यू करे, है खाटू दरबार, प्यार से दुनिया कह रही है, जिसको लखदातार, हो अपने तो श्याम जी, अपने तो श्याम जी।
मायूसी की बात क्या, खामोशी क्यूं यार,
टूटी नैया भी लगी, जब भक्तों की पार, दाता अपना क्यू रखे, फिर हमको मझधार, हो अपने तो श्याम जी, अपने तो श्याम जी।
सारी दुनिया की यहाँ, जिसके हाथ में डोर, जाएंगे उस धाम हम, अपना वही है ठौर, मिलता है सौभाग्य से, यहाँ श्याम परिवार, हो अपने तो श्याम जी,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
अपने तो श्याम जी।
दर्शन जिसको मिल गए, उसकी क्या है बात, जिसके दिल में श्याम है, उसकी कैसे मात, हो रही दुनिया मे हरीश, बाबा की जय कार, हो अपने तो श्याम जी, अपने तो श्याम जी, हो अपने तो श्याम जी, अपने तो श्याम जी।
होगी तेरी जीत कल,
आज हुई जो हार, बंदे चिंता क्यू करे, है खाटू दरबार, प्यार से दुनिया कह रही है, जिसको लखदातार, हो अपने तो श्याम जी, अपने तो श्याम जी।
होगी तेरी जीत कल, आज हुई जो हार, बंदे चिंता क्यू करे, है खाटू दरबार, प्यार से दुनिया कह रही है, जिसको लखदातार, हो अपने तो श्याम जी, अपने तो श्याम जी।
Apne To Shyam Ji || Vinita Joshi || Latest Shyam Baba Bhajan 2023