कितना विष पी डाला लिरिक्स Kitana Vish Pee Dala Lyrics

कितना विष पी डाला लिरिक्स Kitana Vish Pee Dala Lyrics, Shiv Bhajan/ Kitana Vish Pi Dala Bhole Bhale Sarkar

कितना विष पी डाला,
भोले भाले सरकार,
शीश पे गंगा फिर भी,
तू मांगे जल की धार।

भूल गया क्या तेरा,
रुतबा है न्यारा,
देवों में सबसे ऊपर,
नाम तुम्हारा,
मांग तेरे भक्तों से,
कोई अच्छा सा उपहार,
शीश पे गंगा फिर भी,
तू मांगे जल की धार,
कितना विष पी डाला।

मीलों तू बाबा हमको,
पैदल चलाये,
छोटी सी लुटिया में,
जल भरवाये,
पाँव में कंकड़ कांटे,
चुभ जाते कई हजार,
शीश पे गंगा फिर भी,
तू मांगे जल की धार,
कितना विष पी डाला।

सावन है तेरा बरसे,
दिन रात पानी,
फिर क्या कमी है तुमको,
जल की ओ दानी,
हमको भी ऐ बाबा,
बतलाओ ना एक बार,
शीश पे गंगा फिर भी,
तू मांगे जल की धार,
कितना विष पी डाला।

सोनू कहे की गंगा,
जल के बहाने,
पास बुलाता अपने,
प्यार लुटाने,
पतितो को कर देती,
पावन गंगा की धार,
शीश पे गंगा फिर भी,
तू मांगे जल की धार,
कितना विष पी डाला,
भोले भाले सरकार,
शीश पे गंगा फिर भी,
तू मांगे जल की धार।

कितना विष पी डाला,
भोले भाले सरकार,
शीश पे गंगा फिर भी,
तू मांगे जल की धार।
कितना विष पी डाला,
भोले भाले सरकार,
शीश पे गंगा फिर भी,
तू मांगे जल की धार।



कितना विश पि डाला BY-ANIL LATA

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url