कितना विष पी डाला, भोले भाले सरकार, शीश पे गंगा फिर भी, तू मांगे जल की धार।
भूल गया क्या तेरा, रुतबा है न्यारा, देवों में सबसे ऊपर, नाम तुम्हारा, मांग तेरे भक्तों से, कोई अच्छा सा उपहार, शीश पे गंगा फिर भी,
तू मांगे जल की धार, कितना विष पी डाला।
मीलों तू बाबा हमको, पैदल चलाये, छोटी सी लुटिया में, जल भरवाये, पाँव में कंकड़ कांटे, चुभ जाते कई हजार, शीश पे गंगा फिर भी, तू मांगे जल की धार, कितना विष पी डाला।
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
सावन है तेरा बरसे, दिन रात पानी, फिर क्या कमी है तुमको, जल की ओ दानी, हमको भी ऐ बाबा, बतलाओ ना एक बार, शीश पे गंगा फिर भी, तू मांगे जल की धार, कितना विष पी डाला।
सोनू कहे की गंगा,
जल के बहाने, पास बुलाता अपने, प्यार लुटाने, पतितो को कर देती, पावन गंगा की धार, शीश पे गंगा फिर भी, तू मांगे जल की धार, कितना विष पी डाला, भोले भाले सरकार, शीश पे गंगा फिर भी, तू मांगे जल की धार।
कितना विष पी डाला, भोले भाले सरकार, शीश पे गंगा फिर भी, तू मांगे जल की धार।
कितना विष पी डाला, भोले भाले सरकार, शीश पे गंगा फिर भी, तू मांगे जल की धार।