मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया Mujhe Tune Data Bhajan
Saroj Jangir
मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया Mujhe Tune Data Mujhe Tune Data Bahut Kuch Diya Hai
मुझे तूने दाता, बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है, मुझे तूने भगवन, बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है, मुझे तूने दाता, बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है।
ना मिलती अगर,
दी हुयी दान तेरी, ज़माने में क्या थी, औकात मेरी, मुझे तूने जीने के, काबिल किया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है, मुझे तूने दाता, बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है।
किया कुछ नही है, शर्मसार हूं मैं, तेरी रहमतो की,
Satguru Bhajan Lyrics in Hindi
तलबगार हूं मैं, दिया कुछ नही बस, लिया ही लिया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है, मुझे तूने दाता, बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है।
तेरी रहमतो का, इशारा ना होता, तो दुनिया में मेरा, गुजारा ना होता, उसे क्या कमी जो,
तेरा हो गया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है, मुझे तूने दाता, बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है।
मुझे है सहारा, तेरी बंदगी का है, जिस पर गुजारा, मेरी जिंदगी का, मिला मुझको जो कुछ, तुम्ही ने दिया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है, मुझे तूने दाता, बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है।
मुझे तूने दाता, बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है, मुझे तूने भगवन, बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है, मुझे तूने दाता, बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है।
Mujhe Tune Data Bhut Kuch Diya Hai | Nirankari Geet | Nirankari Song | Nirankari Bhajan
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।