माई तेरी ज्योत है पावन
माई तेरी ज्योत है पावन,
माई तेरी ज्योत है पावन,
सूरज तारे चाँद सितारे,
है तुम से रोशन,
माई तेरी ज्योत है पावन,
माई तेरी ज्योत है पावन।
माँ की ज्योति दिव्य अनोखी,
मैया फैलाये उजियारे,
इक किरण ज्योति की मैया,
तीनो लोक उजारे,
ब्रह्मा विष्णु और शंकर जी,
करते जिन्हें नमन,
माई तेरी ज्योत है पावन,
माई तेरी ज्योत है पावन।
जगदम्बे की पावन ज्योति,
ना समझो साधारण,
हर संकट का हर कष्टों का,
मैया क्षण में करे निवारण,
श्रद्धा प्रेम लग्न से जो भी,
करते है नमन ,
माई तेरी ज्योत है पावन,
माई तेरी ज्योत है पावन।
ज्योति माँ की चमत्कारणी,
चमत्कार कर जाये,
धन मोती वैभव का उजाला,
मैया जीवन में छिटकाये,
सुख की भांति भाग्य जगाती,
कांटे हर बंधन,
माई तेरी ज्योत है पावन,
माई तेरी ज्योत है पावन।
माई तेरी ज्योत है पावन,
माई तेरी ज्योत है पावन,
सूरज तारे चाँद सितारे,
है तुम से रोशन,
माई तेरी ज्योत है पावन,
माई तेरी ज्योत है पावन।माई तेरी ज्योत है पावन,
माई तेरी ज्योत है पावन,
सूरज तारे चाँद सितारे,
है तुम से रोशन,
माई तेरी ज्योत है पावन,
माई तेरी ज्योत है पावन।
Mai Teri Jot jalat He !! Sonu Khanna
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)