हम साँवरे के नौकर मालिक हमारा श्याम है, हम हैं पुजारी श्याम के सेवा हमारा काम है।
ज़्यादा ज़रूरतों से देता ही जा रहा है इज्ज़त की हमको रोटी बाबा खिला रहा है हम क्यूँ फ़िकर करें जब करता वो इंतज़ाम है, हम सांवरे के नौकर मालिक हमारा श्याम है, हम हैं पुजारी श्याम के सेवा हमारा काम है।
हम सारे श्याम प्रेमी परिवार की तरह हैं बाबा ने जो पिरोया उस हार की तरह हैं दरबार है ठिकाना घर अपना खाटूधाम है, हम सांवरे के नौकर मालिक हमारा श्याम है, हम हैं पुजारी श्याम के सेवा हमारा काम है।
दरबार खाटूवाले का हमसे कभी न छूटे
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
संसार चाहे छूटे या साँसों का तार टूटे चरणों में बैठ के ही मिलता हमें आराम है, हम सांवरे के नौकर मालिक हमारा श्याम है, हम हैं पुजारी श्याम के सेवा हमारा काम है।
कितने महान हैं वो किर्पा है जिनपे श्याम की चरणों में जिनके है लगी मट्टी ये खाटूधाम की बाबा के प्रेमियों को दिल से मेरा प्रणाम है,
हम सांवरे के नौकर मालिक हमारा श्याम है, हम हैं पुजारी श्याम के सेवा हमारा काम है।
ख़िदमत ग़रीब की करो सेवा है ये ही श्याम की होता नहीं वो मोहित है जपने से माला नाम की नाथों का नाथ साँवरा बस भाव का ग़ुलाम है।
हम साँवरे के नौकर । Hum Sanwre Ke Naukar । Motivational Khatu Shyam Bhajan । Mohit Sai Ji