मैं हारा मुझे देदो नाथ सहारा लिरिक्स Main Hara Mujhe Dedo Nath Sahara Lyrics

मैं हारा मुझे देदो नाथ सहारा लिरिक्स Main Hara Mujhe Dedo Nath Sahara Lyrics, Krishna Bhajan

मैं हारा मैं हारा,
मुझे देदो नाथ सहारा,
हार गया हूं भटक भटक कर,
कोई नहीं हमारा हमारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।

मांग नहीं है तुमसे कुछ भी,
बस चरणों में बिठा लो,
रोते रोते आया हूं दर पे,
मुझको जरा हंसा दो,
अगर पोंछना है मेरे आंसू,
कुछ ना घटेगा तुम्हारा तुम्हारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।

माना मैं हूं पतित अधर्मी,
लाखों पाप किये है,
लेकिन तूने जाने कितने,
पापी माफ किये है,
फिर क्यों मेरी बारी दाता,
तूने पल्ला झाड़ा ओ झाड़ा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।

अब तो मेरा हाथ पकड़ लो,
बात मेरी मत टालो,
हाथ से बात निकल ना जाये,
जल्दी श्याम सम्भालो,
बाद में मुझको दोष ना देना,
हंसेगा जब जग सारा ओ सारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।

दीन हीन के हाल पे माधव,
गर तू मौन रहेगा,
सोच जरा हारे का सहारा,
तुझको कौन कहेगा,
कौन लगाएगा वरना इस,
नाम से फिर जयकारा जयकारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।

मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा,
हार गया हूं भटक भटक कर,
कोई नहीं हमारा हमारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।
मैं हारा मैं हारा,
मुझे देदो नाथ सहारा,
हार गया हूं भटक भटक कर,
कोई नहीं हमारा हमारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।



दे दो नाथ सहारा | De Do Nath Sahara | Reshmi Sharma Shyam Bhajan 2022

Latest Bhajan Lyrics
 
आपने भजन " दे दो नाथ सहारा | De Do Nath Sahara | Reshmi Sharma Shyam Bhajan 2022 " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. प्रसिद्ध भजन Bhajan भजन जिसका टाइटल दे दो नाथ सहारा | De Do Nath Sahara | Reshmi Sharma Shyam Bhajan 2022 है के लिरिक्स/बोल यहाँ दिए गए हैं। इस भजन के गायक  और लेखक के विषय में जानकारी को निचे दिया गया है। आशा है यह भजन आपको अवश्य ही पसंद आएगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url