मैं लाड़ला भोले बाबा का

मैं लाड़ला भोले बाबा का

मैं भोले का बम भोले का,
जय शिव शंकर महादेव का,
मैं लाड़ला भोले बाबा का।

तू बम भोले बोल कावड़िया,
जिसकी शक्ति महान है,
हरी द्वार में हरि की पौड़ी,
करते यहाँ स्नान हैं,
भगतो के सहारे का,
जय शिव शंकर महादेव का,
मैं लाड़ला भोले बाबा का।

छम छम नाचे बोले कावड़िया,
छाई अजब बहार है,
रिमझिम रिमझिम सावन आया,
देखो पड़त फुहार है,
भक्तों को सुख देने का,
जय शिव शंकर महादेव का,
मैं लाड़ला भोले बाबा का।

शंख नाग और बजे घड़ियाल,
नाचत है फिर डमरुँ वाला,
तन पे भस्म रमाते,
भोला बाघंबर को ओढ़ण वाला,
नगरियो औघड़दानी का,
जय शिव शंकर महादेव का,
मैं लाड़ला भोले बाबा का।
मैं भोले का बम भोले का,
जय शिव शंकर महादेव का,
मैं लाड़ला भोले बाबा का।



Mein Ladla Bhole Baba Ka | में लाड़ला भोले बाबा का | Ranjeet Raja | 2019 New Shiv Ji Song

Next Post Previous Post