मैंने बड़े बड़े दुख सहे भोले
मैंने बड़े बड़े दुख सहे,
भोले बाबा तेरे लिये,
मैंने दुनिया के बोल सहे,
भोले बाबा तेरे लिये,
मैंने बड़े बड़े दुख सहे,
भोले बाबा तेरे लिये।
महल दुमहला मैंने,
सब कुछ छोड़े,
तुमपे पर्वत ना छोड़ो जाये,
भोले बाबा मेरे लिये,
मैंने बड़े बड़े दुख सहे,
भोले बाबा तेरे लिये।
भर भर लोटा मैंने,
दूध के छोड़े,
तुमपे भंगिया ना छोड़ी जाये,
भोले बाबा मेरे लिये,
मैंने बड़े बड़े दुख सहे,
भोले बाबा तेरे लिये।
मखमल बिछोना मैंने,
सब कुछ छोड़ें,
तुमपे मृगआसन ना छोड़ो जाये,
भोले बाबा मेरे लिये,
मैंने बड़े बड़े दुख सहे,
भोले बाबा तेरे लिये।
पूड़ी कचौड़ी को खाना छोड़ो,
लड्डू पेड़ा को खानों छोड़ो,
तुमपे भांग गोला ना छोड़ो जाये,
भोले बाबा मेरे लिये,
मैंने बड़े बड़े दुख सहे,
भोले बाबा तेरे लिये।
संतु सहेली मैंने,
सब कोई छोड़ी,
तुमपे गंगा ना छोड़ी जाये,
भोले बाबा मेरे लिये,
मैंने बड़े बड़े दुख सहे,
भोले बाबा तेरे लिये।
भैया भतीजे मैंने,
सब कोई छोड़े,
भूत प्रेत ना छोड़े जाये,
भोले बाबा मेरे लिये,
मैंने बड़े बड़े दुख सहे,
भोले बाबा तेरे लिये।
मैंने बड़े बड़े दुख सहे,
भोले बाबा तेरे लिये,
मैंने दुनिया के बोल सहे,
भोले बाबा तेरे लिये,
मैंने बड़े बड़े दुख सहे,
भोले बाबा तेरे लिये। मैंने बड़े बड़े दुख सहे,
भोले बाबा तेरे लिये,
मैंने दुनिया के बोल सहे,
भोले बाबा तेरे लिये,
मैंने बड़े बड़े दुख सहे,
भोले बाबा तेरे लिये।
MENE BADE BADE DUKH SAHE BHOLE BABA TERE LIYE
Song - Mene Bade Bade Dukh Sahe Bhole Baba Tere Liye
Singer - Mohan
Artist - Divya
▷Lyrics - Traditional
▷Music - Naman Gujral
▷Composer - Traditional
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं