मेंहदी लगवालो जी मिलकर, सारे श्याम नाम की, कृपा हो जायेगी पल भर माही, बाबा श्याम की, मेंहदी लगवालो जी मिलकर, सारे श्याम नाम की।
मीरा बाई ने ये मेहंदी लगाई, ऐसी लगी मेंहदी, गिरधर में समाई, छोड़ देई जिंदगानी मीरा जी, ऐशो आराम की,
कृपा हो जायेगी पल भर माही, बाबा श्याम की, मेंहदी लगवालो जी मिलकर, सारे श्याम नाम की।
करमा बाई ने ये मेंहदी लगाई, ऐसी रची हाथों से, खिचड़ो खिलाई, थाली छप्पन भोग की बोलो, भाया किस काम की, कृपा हो जायेगी पल भर माही, बाबा श्याम की, मेंहदी लगवालो जी मिलकर, सारे श्याम नाम की।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
नरसी नानी ने मेहंदी रचाई, सावलशाह बनाके, इनको भात भराई, क्या तारिफ करूं मैं मायरे के, इतंजाम की, कृपा हो जायेगी पल भर माही, बाबा श्याम की, मेंहदी लगवालो जी मिलकर, सारे श्याम नाम की।
श्याम बहादुर आलू सिह ने रचाई, इनकी छवि निज मंदिर में लगाई, इनकी खुशबू से मिट्टी महके है, खाटू धाम की, कृपा हो जायेगी पल भर माही,
बाबा श्याम की, मेंहदी लगवालो जी मिलकर, सारे श्याम नाम की।
इस मेहंदी का कभी रंग उतरे ना, जिसने लगाई दूजा रंग चढे ना, एक बार बात मान के देखो, राधे इस श्याम की, कृपा हो जायेगी पल भर माही, बाबा श्याम की, मेंहदी लगवालो जी मिलकर, सारे श्याम नाम की।
मेंहदी लगवालो जी मिलकर, सारे श्याम नाम की, कृपा हो जायेगी पल भर माही, बाबा श्याम की, मेंहदी लगवालो जी मिलकर, सारे श्याम नाम की।
मेहंदी, जिसे मेंहदी के नाम से भी जाना जाता है, शरीर कला का एक रूप है जो हिंदू संस्कृति सहित कई संस्कृतियों में लोकप्रिय है। हिंदू धर्म में, मेहंदी कई रस्मों और समारोहों, विशेष रूप से शादियों और अन्य उत्सव के अवसरों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
मेहंदी लगवालो श्याम नाम की || SACHIN RADHE || LATEST SHYAM BHAJAN VIDEO || MEHANDI LAGWALO SHYAM KI
Song :- Mehandi Lagwa Lo Shyam Naam Ki Singer :- Sachin Radhe ( 9812423194 ) Star Cast :- Sachin Radhe & Kashvi Saini & Vikas Radhe Lyrics :- Shri Shyam Agarwal Ji Music :- Dipankar Saha