तू टेंशन मत ले यार साँवरिया देख रहा

तू टेंशन मत ले यार साँवरिया देख रहा लिरिक्स

तू टेंशन मत ले यार,
साँवरिया देख रहा,
तेरी हर जीत और हार,
साँवरिया देख रहा,
तेरी कभी ना होगी यार,
साँवरिया देख रहा।
तू टेंशन मत ले यार,
साँवरिया देख रहा।

घबराए कहे को प्यारे,
काहे जी को जलता है,
शायद ये तू भूल गया,
तेरा श्याम से नाता है,
तेरा श्याम से नाता है,
साँवरिया देख रहा,
तू मत कर सोच विचार,
तू टेंशन मत ले यार,
साँवरिया देख रहा।

इक इक पल जो बीत रहा है,
ये मेरे श्याम की मर्ज़ी है,
सुख में तू शुकराना कर दे,
दुख में लगा ले अर्जी यार,
तू हिम्मत ना हार,
साँवरिया देख रहा,
तू मत कर सोच विचार,
तू टेंशन मत ले यार,
साँवरिया देख रहा।

सुख के पल अगर बिसर गए हैं,
बीत जाएँगे दुख के पल,
श्याम भरोसे जीवन पथ पे,
तू तो पगले चलता चल,
अरे मिलेगी मज़िल यार,
मिलेगी मज़िल यार
साँवरिया देख रहा,
तू मत कर सोच विचार,
तू टेंशन मत ले यार,
साँवरिया देख रहा।

सच्ची है बाबा की कचहरी,
न्याय भी इसका चोखा है,
तेरे अच्छे और बुरे का,
रखता लेखा जोखा है,
तेरे अच्छे और बुरे का,
रखता लेखा जोखा है,
रोमी तेरा हर वार,
साँवरिया देख रहा,
तू मत कर सोच विचार,
तू टेंशन मत ले यार,
साँवरिया देख रहा।

तू टेंशन मत ले यार,
साँवरिया देख रहा,
तेरी हर जीत और हार,
साँवरिया देख रहा,
तेरी कभी ना होगी यार,
साँवरिया देख रहा।
तू टेंशन मत ले यार,
साँवरिया देख रहा।

तू टेंशन मत ले यार साँवरिया देख रहा || Romi || राठी मिल शाहदरा || 25-11-2017 || कृष्ण भजन

Tu Tenshan Mat Le Yaar,
Saanvariya Dekh Raha,
Teri Har Jit Aur Haar,
Saanvariya Dekh Raha,
Teri Kabhi Na Hogi Yaar,
Saanvariya Dekh Raha.
Tu Tenshan Mat Le Yaar,
Saanvariya Dekh Raha.
Next Post Previous Post