मेरी किस्मत गई है संवर साँवरे
जब से मुझको मिला,
तेरा दर सांवरे,
मेरी किस्मत गई है,
संवर साँवरे,
जब से मुझको मिला,
तेरा दर सांवरे,
मेरी किस्मत गई है,
संवर साँवरे।
इस बेजान में कोई जान ना थी,
कोई नाम ना था पहचान ना थी,
रिश्ते नातों से था बेखबर सांवरे,
मेरी किस्मत गई है संवर साँवरे,
जब से मुझको मिला,
तेरा दर सांवरे,
मेरी किस्मत गई है,
संवर साँवरे।
इक प्रेमी तेरे दर पे लाया मुझे,
हारे का सहारा बताया तुझे
तेरी मुझपे पड़ी जो नजर सांवरे,
मेरी किस्मत गई है संवर साँवरे,
जब से मुझको मिला,
तेरा दर सांवरे,
मेरी किस्मत गई है,
संवर साँवरे।
तुमसे रिश्ता मेरा,
श्याम ऐसा बना,
विष्णु कहता रहा,
तुझे दिल की सदा,
लग न जाए कही,
अब नजर सांवरे,
मेरी किस्मत गई है,
संवर साँवरे।
जब से मुझको मिला,
तेरा दर सांवरे,
मेरी किस्मत गई है,
संवर साँवरे,
जब से मुझको मिला,
तेरा दर सांवरे,
मेरी किस्मत गई है,
संवर साँवरे।जब से मुझको मिला,
तेरा दर सांवरे,
मेरी किस्मत गई है,
संवर साँवरे,
जब से मुझको मिला,
तेरा दर सांवरे,
मेरी किस्मत गई है,
संवर साँवरे।
सबसे सुरीला मीठा भजन | Latest Shyam Bhajan | मेरी किस्मत गई है संवर साँवरे | Rinku Shrivas 'Rasik'
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)