मेरी पूजा को सफल बनाओ

मेरी पूजा को सफल बनाओ

मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ।

खजराना से पधारो जी गजानन,
चिंतामन से पधारो जी गजानन,
रिद्धि सिद्धि को भी संग लाओ,
संग लाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ।

माँ गौरा के प्यारे गजानन,
प्यारे गजानन दुलारे गजानन,
भोले शम्भू के लाडले कहाओ,
तुम कहाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ।

धूप दीप नेवैद्य आरती,
झांझ मंजीरे से होवे आरती,
संग मोदक भोग लगाओ,
जी लगाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ।

तिवारी तेरे चरणों मे गाये,
अर्जी इन्दौरी की तुझको सुनाये,
भव से बेड़ा पार लगाओ,
तुम लगाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ।
मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ।


श्री गणेश भजन | Meri Pooja ko Safal Banao | By Manish Tiwari & Chhappan Indori | unix bhakti

Next Post Previous Post