नैना मिले हैं तुमसे जब से मैं तो जोगन तेरी हो गयी कान्हा तू हैं मुझको भाया दिल धड़कन में तू ही समाया तेरी प्रीत में ऐसे खो गयी तेरी आदा तो सबसे जुदा हैं
दिल पे तेरा नाम लिखा है, अब तो मेरी जिंदगी हैं तेरे हाथ में, ओ मेरे श्याम सुन ले, ओ मेरे घनश्याम, रहना तू युही मेरे साथ में, तू ही हैं धड़कन में आँखों में तू, बसता हैं तू अब तो मेरी सांस में, ओ मेरे श्याम।
ये बहारें ये नज़ारे, कुछ नहीं हैं बिन तुम्हारे तेरे बिन ये लगते फीके, तू बतादे मैं क्या करूँ, कोई मिला अब नहीं हैं, इस जहा में कुछ सहारा माँझी तू ही श्याम मेरा तू ही बता दे मैं क्या करूँ।
मेरे दिल की तुझको पता है, जानती ये दुनिया क्या है, काम तू ही आया तनहा रात में, ओ मेरे श्याम सुन ले, ओ मेरे धनश्याम, रहना तू युही मेरे साथ में तू ही हैं धड़कन में आँखों में तू
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
बसता हैं तू अब तो मेरी सांस में ओ मेरे श्याम।
मैं दिवानी ये न जानी मैंने लोगो कि ना मानी ये देते मुझको ताने मुझको परवाह ही नहीं मैंने अपना तुमको माना साथ तेरा ये पहचाना नजरो को अब जचता कोई दूसरा ही नहीं मेरे दिल की ये सदा है, हो सकता तू न जुदा हैं इतनी हैं सच्चाई मेरी बात में ओ मेरे श्याम सुनले, ओ मेरे धनश्याम
रहना तू युही मेरे साथ में तू ही हैं धड़कन में आँखों में तू बसता हैं तू अब तो मेरी सांस में ओ मेरे श्याम।
तेरे दर के बनके दासी पूजा करती हु तुम्हारी तेरे चरणों को छोड़कर मैं जाउंगी नाही दुनिया रूठे रिश्ते टूटे मुझको लगते झूटे नाम तेरा मैं कान्हा मैं बिसराऊंगी नहीं रंग तेरा मुझपे चढ़ा हैं अपनी हद से आगे बड़ा हैं कुछ नहीं हैं मुरली वाले मेरे हाथ में ओ मेरे श्याम सुनले ओ मेरे धनश्याम रहना तू युही मेरे साथ में तू ही हैं धड़कन में आँखों में तू बसता हैं तू अब तो मेरी सांस में ओ मेरे श्याम।
नैना मिले हैं तुमसे जब से मैं तो जोगन तेरी हो गयी कान्हा तू हैं मुझको भाया दिल धड़कन में तू ही समाया तेरी प्रीत में ऐसे खो गयी तेरी आदा तो सबसे जुदा हैं
Lut Gaye की धुन पर इस गाने ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है | 2021 New Song | Krishna Bhajan