पालकी आई रे आई रे, मेरे सज गये रे महाकाल, भक्त सब नाचो रे गाओ रे, क्या खूब सजे महाकाल, अपनी प्रजा का हाल जानने, निकले हैं महाकाल, मेरे उज्जैन के सरकार, सारे जग के पालनहार।
पालकी ये सजाई है शंकर,
बड़ी खूब लुभाई है शंकर, म्रग छाल लगाई है शंकर, कलिया भी बिछाई है शंकर, और लगाई है, फूलो की लड़ियाँ गोटेदार, मेरे उज्जैन के सरकार, सारे जग के पालन हार।
सावन ये आया है शंकर, क्या रंग है लाया है शंकर, मुझे तूने बुलाया है शंकर, मेरा मन हर्षाया है शंकर, और उज्जैन में हो रही,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
देखो पुष्पों की बौछार, मेरे उज्जैन के सरकार, सारे जग के पालन हार।
तेरे सामने आये है शंकर, तुझे शीश झुकायें है शंकर , खूब नाचे गायें है शंकर, ढोल ताशे बजायें है शंकर, मिलती रहे तेरे चरणों की, ये सेवा बारम्बार, मेरे उज्जैन के सरकार, सारे जग के पालन हार।
पालकी आई रे आई रे, मेरे सज गये रे महाकाल, भक्त सब नाचो रे गाओ रे, क्या खूब सजे महाकाल, अपनी प्रजा का हाल जानने, निकले हैं महाकाल, मेरे उज्जैन के सरकार, सारे जग के पालनहार।
पालकी आई रे आई रे, मेरे सज गये रे महाकाल,
l Palki Aai Re l पालकी आई रे, आई रे, मेरे सज गए रे महाकाल l Sawan Special 2022 Kuldeep Soni Bhajan
Song: Palki Aai Re Singer : Kuldeep Soni 9754773055 Lyrics : Pankaj Sindal Music: Gautam Gadoiya, Sur Mandir Music Production Video: Mohit Creation Photography