प्रभु ही पार लगाये लिरिक्स
हरि नाम जपले,
राम नाम जपले,
मनवा क्यों घबराये,
इक वही पार लगाये,
प्रभु ही पार लगाये,
हरि नाम ॐ नाम,
हरि नाम ॐ नाम।
झूठे सारे जग के नाते,
कैसे जग बंधन को काटे,
एक ही सच्चा नाता जग में,
सब अर्पण उसके चरण में,
हर पल ये मन प्रभु के ही गुण गाये,
इक वही पार लगाये,
प्रभु ही पार लगाये,
हरि नाम ॐ नाम,
हरि नाम ॐ नाम।
तेरे नाम की महिमा भारी,
मीरा भई मोहन मतवारी,
तेरा नाम लिया गज ने तो,
आये मुरलीधर गिरधारी,
नाम तेरा ध्यान तेरा,
मेरे मन को भाये,
इक वही पार लगाये,
प्रभु ही पार लगाये,
हरि नाम ॐ नाम,
हरि नाम ॐ नाम।
मन मंदिर अंतर में मूरत,
नैनों में हरपल तेरी सूरत,
ये मन तेरी महिमा गाये,
मेरे स्वर में तू रम जाये,
ओम नाम हरि नाम,
जो सुमिरे सुख पाये,
इक वही पार लगाये,
प्रभु ही पार लगाये,
हरि नाम ॐ नाम,
हरि नाम ॐ नाम।
हरि नाम जपले,
राम नाम जपले,
मनवा क्यों घबराये,
इक वही पार लगाये,
प्रभु ही पार लगाये,
हरि नाम ॐ नाम,
हरि नाम ॐ नाम।हरि नाम जपले,
राम नाम जपले,
मनवा क्यों घबराये,
इक वही पार लगाये,
प्रभु ही पार लगाये,
हरि नाम ॐ नाम,
हरि नाम ॐ नाम।
Om naam japle hari naam japle प्रभु ही पार लगाए राम नाम जपले - singer Harekrishna Hari
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)