राधे का मंदिर तो खुशियों का संसार है
राधे का मंदिर तो खुशियों का संसार है
राधे का मंदिर तो,खुशियों का संसार है,
बरसाने धाम में,
राधा जी के नाम में,
कैसा चमत्कार है,
राधे का मंदिर तो,
खुशियों का संसार है।
आके खड़े है मंदिर में तेरे,
अपनी झलक भी,
दिखादे राधिके,
दर्शन तुम्हारे करने के कारण,
मंदिर में आते रहेंगे राधिके,
पैदल आयेंगे टिका लगायेंगे,
प्रसाद भी खायेगे,
चुनरी भी लायेंगें,
चूड़ी भी लायेंगें,
तेरी दुआओ में डूब जायेगे,
मंदिर में हर दिन लगे,
खुशियों का त्यौहार है,
बरसाने धाम में,
राधा जी के नाम में,
कैसा चमत्कार है,
राधे का मंदिर तो,
खुशियों का संसार है।
मंदिर में भक्तो को देखे,
राधा रानी तेरे भी,
मुखड़े पे मुस्कान है,
सरे जहां में,
धरती आसमान में,
तेरी ही अनोखी पहचान है,
चाँद सितारों में,
माँ तू है हज़ारो में,
तेरा यहाँ कोई जवाब नहीं है,
लाख करोड़ों में,
है धाम तेरा ऐसा,
इसका सारे जग में,
जवाब नहीं है,
जाने को जी करता नहीं,
ऐसा तेरा प्यार है,
बरसाने धाम में,
राधा जी के नाम में,
कैसा चमत्कार है,
राधे का मंदिर तो,
खुशियों का संसार है।
राधे का मंदिर तो,
खुशियों का संसार है,
बरसाने धाम में,
राधा जी के नाम में,
कैसा चमत्कार है,
राधे का मंदिर तो,
खुशियों का संसार है।
राधे का मंदिर तो,
खुशियों का संसार है,
बरसाने धाम में,
राधा जी के नाम में,
कैसा चमत्कार है,
राधे का मंदिर तो,
खुशियों का संसार है।
राधे का मंदिर तो (Radhay Ka Mandir To) - Very Beautiful Krishna Bhajan - Neelima, Simrat