सबके दिलों में तू छाया है देवा लिरिक्स Sabake Dilo Me Tu Chhaya Lyrics, Sabake Dilon Me Tu Chhaya Hai Deva
सबके दिलों में तू छाया है देवा,
हम सब पुकारे तुझे महादेवा,
भोले बाबा जी,
आना है तेरे द्वार अभी,
सबके दिलों में तू छाया है देवा,
हम सब पुकारे तुझे महादेवा,
भोले बाबा जी,
आना है तेरे द्वार अभी।
इस जीवन पथ पर शाम सवेरे,
छाये हैं घोर अँधेरे,
ओ शंकर मेरे ओ शंभू मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे,
प्राण जायेंगे जब,
मेरे तन से देवा,
मेरे मन में
होगा सिर्फ महादेवा,
भोले बाबा जी,
आना है तेरे द्वार अभी।
तुम जल थल में,
तुम अम्बर में
तुम लहर लहर में,
महादेवा,
मेरी नस नस में,
मेरे रग रग में,
तुम कहाँ नहीं हो,
महादेवा,
अपने भक्तों की,
एक आस बस,
तू ही है देवा,
हम सब पुकारे,
तुझे महादेवा,
भोले बाबा जी,
आना है तेरे द्वार अभी।
तू ही मेरा कर्ता है,
तू ही मेरा धर्ता है,
तू ही मेरा नाथ देवा,
सृष्टि के दाता,
तुम ही हो प्रभु,
थोड़ी कृपा,
मुझपे भी बरसा दो ना,
खाली झोली ले के,
आया तेरे दर पे,
भर दो झोली,
मेरी है तमन्ना,
ओह मेरे भोला,
मेरा मन है डोला,
तेरे भजनों की धुन में,
जय शँकर देवा,
जय शँभू देवा,
बस जा तू मेरे मन में।
बचपन से ही,
शिव की अनुभूति,
मेरा एक लक्ष्य था,
पर अब जाकर,
महसूस हुआ कि,
शिव तो परमशक्ति है,
जो कि बचपन से ही,
हर मनुष्य के अंदर,
विराजमान है।
हर हर हर हर महादेव शिव शम्भू।
हम सब पुकारे तुझे महादेवा,
भोले बाबा जी,
आना है तेरे द्वार अभी,
सबके दिलों में तू छाया है देवा,
हम सब पुकारे तुझे महादेवा,
भोले बाबा जी,
आना है तेरे द्वार अभी।
इस जीवन पथ पर शाम सवेरे,
छाये हैं घोर अँधेरे,
ओ शंकर मेरे ओ शंभू मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे,
प्राण जायेंगे जब,
मेरे तन से देवा,
मेरे मन में
होगा सिर्फ महादेवा,
भोले बाबा जी,
आना है तेरे द्वार अभी।
तुम जल थल में,
तुम अम्बर में
तुम लहर लहर में,
महादेवा,
मेरी नस नस में,
मेरे रग रग में,
तुम कहाँ नहीं हो,
महादेवा,
अपने भक्तों की,
एक आस बस,
तू ही है देवा,
हम सब पुकारे,
तुझे महादेवा,
भोले बाबा जी,
आना है तेरे द्वार अभी।
तू ही मेरा कर्ता है,
तू ही मेरा धर्ता है,
तू ही मेरा नाथ देवा,
सृष्टि के दाता,
तुम ही हो प्रभु,
थोड़ी कृपा,
मुझपे भी बरसा दो ना,
खाली झोली ले के,
आया तेरे दर पे,
भर दो झोली,
मेरी है तमन्ना,
ओह मेरे भोला,
मेरा मन है डोला,
तेरे भजनों की धुन में,
जय शँकर देवा,
जय शँभू देवा,
बस जा तू मेरे मन में।
बचपन से ही,
शिव की अनुभूति,
मेरा एक लक्ष्य था,
पर अब जाकर,
महसूस हुआ कि,
शिव तो परमशक्ति है,
जो कि बचपन से ही,
हर मनुष्य के अंदर,
विराजमान है।
हर हर हर हर महादेव शिव शम्भू।
सबके दिलों में तू छाया है देवा,
हम सब पुकारे तुझे महादेवा,
भोले बाबा जी,
आना है तेरे द्वार अभी,
सबके दिलों में तू छाया है देवा,
हम सब पुकारे तुझे महादेवा,
भोले बाबा जी,
आना है तेरे द्वार अभी।
Bholenath - Anusufi | Official Music Video | Shiv Bhajan | Har Har Mahadev
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं