आओ मैया एक बार हमारे घर आ जाओ भजन

आओ मैया एक बार हमारे घर आ जाओ भजन

(मुखड़ा)
आओ मैया एक बार,
हमारे घर आ जाओ,
आप भी आओ बाबा,
भैरव जी को लाओ,
संग लेकर हनुमान,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मैया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।

(अंतरा)
सुंदर सुंदर फूलों से है,
भवन सजाया,
चुन चुन कलियों का,
आसन लगाया,
राहें रही हैं निहार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मैया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।

नाम की तुम्हारे पावन,
ज्योति जलाई है,
तेरे दर्शन की माँ मन में,
आस लगाई है,
बैठा सारा परिवार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मैया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।

तू है दयावान दुनिया,
तेरे गुण गाती है,
भक्तों की बिगड़ी मैया,
आप बनाती हैं,
दुखड़े दो मेरे भी टाल,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मैया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।

सच्चा है भरोसा मेरा,
मैया तुम आओगी,
बच्चों की अर्जी मैया,
आप ना ठुकराओगी,
सुनती है मात पुकार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मैया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।

तेरे चरणों में मैंने,
तन मन वार माँ,
तेरे अमर को है,
तेरा ही सहारा माँ,
करो विनती स्वीकार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मैया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।

(पुनरावृत्ति)
आओ मैया एक बार,
हमारे घर आ जाओ,
आप भी आओ बाबा,
भैरव जी को लाओ,
संग लेकर हनुमान,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मैया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
 


दुर्गा नवमी स्पेशल भजन || आओ मैय्या एक बार हमारे घर आ जाओ || Aao Maiya Ek Baar Hamare Ghar
Next Post Previous Post