सांवरा जब मेरे साथ है, हमको डरने की क्या बात है, इसके रहते कोई कुछ कहे, बोलो किसकी यह औकात है, सांवरा जब मेरे साथ है, हमको डरने की क्या बात है।
छाये काली घटायें तो क्या, इसकी छतरी के नीचे हूं मैं, आगे आगे यह चलता मेरे, मेरे मालिक के पीछे हम मैं, इसने पकड़ा मेरा हाथ है,
मुझको डरने की क्या बात है, सांवरा जब मेरे साथ है, हमको डरने की क्या बात है।
इसकी महिमा का वर्णन करूं, मेरी वाणी में वो दम नहीं, जब से इसका सहारा मिला, फिर सताये कोई गम नहीं, बाबा करता करामात है, हमको डरने की क्या बात है, सांवरा जब मेरे साथ है, हमको डरने की क्या बात है।
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
क्यों मैं भटकू यहां से वहां, इसके चरणों में है बैठना, झूठे स्वार्थ के रिश्ते सभी, कहना से है रिश्ता बना, ये करता मुलाकात है, हमको डरने की क्या बात है, सांवरा जब मेरे साथ है, हमको डरने की क्या बात है।
जहां आनद की लगती झड़ी, ऐसी महफ़िल सजता है ये,
बिन्नू क्यों ना दीवाना बने, ऐसे जलवे दिखता है ये, दिल चुराने में विख्यात है, हमको डरने की क्या बात है, सांवरा जब मेरे साथ है, हमको डरने की क्या बात है।
सांवरा जब मेरे साथ है, हमको डरने की क्या बात है, इसके रहते कोई कुछ कहे, बोलो किसकी यह औकात है, सांवरा जब मेरे साथ है, हमको डरने की क्या बात है।
सांवरा जब मेरे साथ है, हमको डरने की क्या बात है, इसके रहते कोई कुछ कहे, बोलो किसकी यह औकात है, सांवरा जब मेरे साथ है, हमको डरने की क्या बात है।