ओ खाटू वाले बाबा, मुझे तेरा आसरा है, तुझ बिन बता सांवरिया, मेरा कौन सहारा है, ओ खाटू वाले बाबा, मुझे तेरा आसरा है।
जग रंग मंच है ये, किरदार है अनेको, जब वक़्त आये छोटा, इन्हे आजमा के देखो, ढूंढे नहीं वो मिलते, सब करते किनारा है, ओ खाटू वाले बाबा, मुझे तेरा आसरा है।
ऊँगली पकड़ के चलना, जिनको कभी सिखाया, मेरे घर को देख जलता, हर सख्श मुस्कुराया, फिर देख कर के कहते, ये कैसा बेचारा है, ओ खाटू वाले बाबा, मुझे तेरा आसरा है।
जिनपर मुझे यकीन था, ठोकर उन्ही से खाई, अब श्याम कृपा पा कर, जीवन में खुशियां पाई, गोपाल नाम भज ले, ये नाम पियाला है, ओ खाटू वाले बाबा, मुझे तेरा आसरा है।
ओ खाटू वाले बाबा, मुझे तेरा आसरा है, तुझ बिन बता सांवरिया, मेरा कौन सहारा है, ओ खाटू वाले बाबा, मुझे तेरा आसरा है।
ओ खाटू वाले बाबा, मुझे तेरा आसरा है, तुझ बिन बता सांवरिया, मेरा कौन सहारा है, ओ खाटू वाले बाबा, मुझे तेरा आसरा है।