शिवरात्रि का पावन पर्व मनायेंगें

शिवरात्रि का पावन पर्व मनायेंगें

शिवरात्रि का पावन पर्व मनायेंगें,
सुबह सवेरे शिव मंदिर हम जायेंगें,
शिवरात्रि का पावन पर्व मनायेंगें,
सुबह सवेरे शिव मंदिर हम जायेंगें।

भोले भावना से भोले,
नाथ को रिझायेंगे,
दूध और गंगा जल,
पिंडी पर चढ़ायेगे,
भांग धतूरा बेल का,
भोग लगायेगे,
सुबह सवेरे,
शिव मंदिर हम जायेंगें,
शिवरात्रि का पावन पर्व मनायेंगें,
सुबह सवेरे शिव मंदिर हम जायेंगें।

रखेंगे व्रत ध्यान,
शिव का लगायेंगे,
झूमेगे नाचेगे,
शिव महिमा गायेंगें,
महाकाल से मुक्ति का वर पायेंगे,
शिवरात्रि का पावन पर्व मनायेंगें,
सुबह सवेरे शिव मंदिर हम जायेंगें।

आज हर शिवालये में,
आशुतोष आयेंगे,
गौरी और गणपति को,
साथ अपने लायेंगे,
ये झांकी नैनो में आज बसायेंगें,
शिवरात्रि का पावन पर्व मनायेंगें,
सुबह सवेरे शिव मंदिर हम जायेंगें।

शिवरात्रि का पावन पर्व मनायेंगें,
सुबह सवेरे शिव मंदिर हम जायेंगें,
शिवरात्रि का पावन पर्व मनायेंगें,
सुबह सवेरे शिव मंदिर हम जायेंगें।
शिवरात्रि का पावन पर्व मनायेंगें,
सुबह सवेरे शिव मंदिर हम जायेंगें,
शिवरात्रि का पावन पर्व मनायेंगें,
सुबह सवेरे शिव मंदिर हम जायेंगें।


शिवरात्रि का पावन पर्व Shivratri Ka Paawan Parv Manayenge I Hindi English Lyrics I TRIPTI SHAKYA

Next Post Previous Post