श्याम खाटू वाले घनश्याम मुरली वाले
मेरे सिर पर सदा रहेगा,
श्याम तुम्हारा साथ,
ये विश्वाश मुझे है,
श्याम खाटू वाले,
घनश्याम मुरली वाले।
हमने तो अपनी नैया,
कर दी तेरे हवाले,
श्याम खाटू वाले,
घनश्याम मुरली वाले।
हमने तो अपनी नैया,
कर दी तेरे हवाले,
पार लगेगी डूबेगी ना,
तुझसा माजी पाया,
ये विश्वास मुझे है।
तूफ़ान उठ रहा है,
कश्ती हो डस रहा है,
कानो में मेरे मोहन,
इक शोर मच रहा है,
मैं तो निश्चिंत निर्भय रहता,
तुझसा साथी पाया,
ये विश्वाश मुझे है।
किस खौफ से डरूं मैं,
किस बात से डरूं मैं,
तू है मेरा मेहरबां,
अलमस्त सा फिरू मैं,
नंदू तुझको पाकर,
बाबा रोम रोम हर्षाया,
ये विश्वाश मुझे है।
मेरे सिर पर सदा रहेगा,
श्याम तुम्हारा साथ,
ये विश्वाश मुझे है,
श्याम खाटू वाले,
घनश्याम मुरली वाले।मेरे सिर पर सदा रहेगा,
श्याम तुम्हारा साथ,
ये विश्वाश मुझे है,
श्याम खाटू वाले,
घनश्याम मुरली वाले।
श्याम बाबा का बेहद पसंद किया जाने भजन ~ श्याम खाटू वाले घनश्याम मुरलीवाले ~ नंदू जी #Saawariya
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)