श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ

श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ

श्याम संभालो मुझको,
और पकड़ो मेरा हाथ,
इक तू ही नजर में मेरी,
जो देगा मेरा साथ,
श्याम संभालो मुझको,
और पकड़ो मेरा हाथ।

करुणानिधि जरा,
करुणा दिखाओ,
गिरते हुये को बाबा,
और ना गिराओ,
भूल गये क्या बाबा,
तुम ही हो दीनानाथ,
इक तू ही नजर में,
मेरी जो देगा मेरा साथ,
श्याम संभालो मुझको,
और पकड़ो मेरा हाथ।

किस्मत का लेख कह कर,
करुणा बहाना,
तुम ने लिखी है किस्मत,
तुम ही बताना,
शरण तुम्हारी लिख दो,
ले कर के कलम दवात,
इक तू ही नजर में मेरी,
जो देगा मेरा साथ,
श्याम संभालो मुझको,
और पकड़ो मेरा हाथ।

आज से पहले बाबा,
दर दर मैं भटका,
जान लिया है केशव,
कोई ना किसी का,
झूठे है ये रिश्ते,
मैं जान गया ये बात,
इक तू ही नजर में मेरी,
जो देगा मेरा साथ,
श्याम संभालो मुझको,
और पकड़ो मेरा हाथ।

श्याम संभालो मुझको,
और पकड़ो मेरा हाथ,
इक तू ही नजर में मेरी,
जो देगा मेरा साथ,
श्याम संभालो मुझको,
और पकड़ो मेरा हाथ।
श्याम संभालो मुझको,
और पकड़ो मेरा हाथ,
इक तू ही नजर में मेरी,
जो देगा मेरा साथ,
श्याम संभालो मुझको,
और पकड़ो मेरा हाथ।



श्याम संभालो मुझको - Khatu Shyam Baba Bhajan - Harish Kumar Sharma - Krishna Bhajan

Next Post Previous Post