श्यामा खो गया मेरा दिल तेरे बरसाने में लिरिक्स Shyama Kho Gaya Dil Barsane Lyrics

श्यामा खो गया मेरा दिल तेरे बरसाने में लिरिक्स Shyama Kho Gaya Dil Barsane Lyrics, Shyama Kho Gaya Dil Tere Barsane Me

श्यामा खो गया मेरा दिल,
तेरे बरसाने में,
तेरे महलों के हसीं नजारों में,
श्यामा खो गया मेरा दिल,
तेरे बरसाने में।

चांद तारों ने सजदा किया है जहां,
तेरी चोखट पे झुकता है सारा जहां,
तेरी रहमत को कैसे बाचें बता,
लगा दी नैया भंवर से किनारे पे,
श्यामा खो गया मेरा दिल,
तेरे बरसाने में।

बेसहारो को तुमने सहारा दिया,
बेकिनारो को तुमने किनारा दिया,
बुलाया जब भी तुम्हें,
दोड़ी आती हो तुम,
लगा दी देरी क्यों मेरी बारी में,
श्यामा खो गया मेरा दिल,
तेरे बरसाने में।

नहीं चाहिये धन ओर दौलत मुझे,
नहीं चाहिये दुनिया की शौहरत मुझे,
तेरे चरणों में यही अर्ज़ मेरी,
मेरी डोरी भी लो अपने हाथों में,
श्यामा खो गया मेरा दिल,
तेरे बरसाने में।

देवगण सब तरसते जन्म को यहां,
तेरे दरपे है सजती रसिक टोलीयां,
मोहन फिरते बनकर मनिहारी यहां,
बसालो हमको भी अपने बरसाने में,
श्यामा खो गया मेरा दिल,
तेरे बरसाने में।

श्यामा खो गया मेरा दिल,
तेरे बरसाने में,
तेरे महलों के हसीं नजारों में,
श्यामा खो गया मेरा दिल,
तेरे बरसाने में।
श्यामा खो गया मेरा दिल,
तेरे बरसाने में,
तेरे महलों के हसीं नजारों में,
श्यामा खो गया मेरा दिल,
तेरे बरसाने में।



खो गया दिल बरसाने में(पाठ -10),हरिनाम संकीर्तन रसधारा होली महोत्सव बरसाना श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट

Latest Bhajan Lyrics
 

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post