सुबह हो गई मेरी पूजा की थाली लिरिक्स
आप आये नहीं और सुबह हो गई,
मेरी पूजा की थाली धरी रह गई,
भोग रखा रहा फूल मुरझा गये,
आरती भी धरी की धरी रह गई।
हमसे रूठे हो क्यों आप आते नहीं,
मेरा अपराध क्या है बता,
रोते रोते मेरी सांसे रुकने लगी,
क्या बुलाने में मेरी कमी रह गई,
आप आये नहीं और सुबह हो गई,
मेरी पूजा की थाली धरी रह गई,
आप आए नहीं और सुबह हो गई।
ज्ञान भी हो गया ध्यान भी हो गया,
फिर भी दर्शन की आशा धरी रह गई,
इतना होते हुए मै समझ ना सकी,
कौनसी भावना में कमी रह गई,
आप आए नहीं और सुबह हो गई।
आप आये नहीं और सुबह हो गई,
मेरी पूजा की थाली धरी रह गई,
भोग रखा रहा फूल मुरझा गये,
आरती भी धरी की धरी रह गई।
मेरी पूजा की थाली धरी रह गई,
भोग रखा रहा फूल मुरझा गये,
आरती भी धरी की धरी रह गई।
हमसे रूठे हो क्यों आप आते नहीं,
मेरा अपराध क्या है बता,
रोते रोते मेरी सांसे रुकने लगी,
क्या बुलाने में मेरी कमी रह गई,
आप आये नहीं और सुबह हो गई,
मेरी पूजा की थाली धरी रह गई,
आप आए नहीं और सुबह हो गई।
ज्ञान भी हो गया ध्यान भी हो गया,
फिर भी दर्शन की आशा धरी रह गई,
इतना होते हुए मै समझ ना सकी,
कौनसी भावना में कमी रह गई,
आप आए नहीं और सुबह हो गई।
आप आये नहीं और सुबह हो गई,
मेरी पूजा की थाली धरी रह गई,
भोग रखा रहा फूल मुरझा गये,
आरती भी धरी की धरी रह गई।
आप आये नहीं और सुबह हो गई,
मेरी पूजा की थाली धरी रह गई,
भोग रखा रहा फूल मुरझा गये,
आरती भी धरी की धरी रह गई।
कृष्णस्पेशल क्या बुलाने में मेरी कमी रह गई कृष्णजी का दिल छूने वाला भजन KRISHNA sdbhajan
SINGERS : SARLA DAHIYA, MAMTA GUPTA
GAYATRI, NEERJA
(+91-9810108326 / +91-9910313208)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
GAYATRI, NEERJA
(+91-9810108326 / +91-9910313208)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
