तकदीर लिखे से कौन लड़े, हम शरण में तेरी आ बैठे, तू दीन दयालु कहलाये, तुझसे उमीदे ला बैठे, तकदीर लिखे से कौन लड़े, हम शरण में तेरी आ बैठे।
अपनाले या तू ठुकरा दे,
कोई और ठिकाना नहीं मेरा, इस भीड़ में श्याम अकेला हूं, इक आस भरोसा तू मेरा, बहते आंसू नहीं रुकते है, तुझको ना श्याम रुला बैठे, तकदीर लिखे से कौन लड़े, हम शरण में तेरी आ बैठे।
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
देखा न कोई दानी तुझसा, हारे का तू ही सहारा है, बनते है हजारों तकदीरें, दीनो का तुझसे गुजारा है, जाये भी और कहा जाये, हम तेरी पनाह में आ बैठे, तकदीर लिखे से कौन लड़े, हम शरण में तेरी आ बैठे।
कान्हा है कृष्ण कन्हैया तू, गिरधर गोविन्द हमारा है, मन मनमोहन माधव छलिया तू, कण कण में वास तुम्हारा है, लहरी दिल क्या है चीज प्रभु, खुद को हम तुम पे लुटा बैठे, तकदीर लिखे से कौन लड़े, हम शरण में तेरी आ बैठे।
तकदीर लिखे से कौन लड़े, हम शरण में तेरी आ बैठे, तू दीन दयालु कहलाये, तुझसे उमीदे ला बैठे, तकदीर लिखे से कौन लड़े, हम शरण में तेरी आ बैठे।
तक़दीर लिखे से - HIT KRISHNA BHAJAN - UMA LEHARI - 2017 DEVOTIONAL SONG #Saawariya