तेरे रहते कैसे, मेरी हार हो जाये, बेटा दुख में पिता चैन से, कैसे सो पाये, आज नहीं तो, कल बाबा तू आयेगा, रोता देख मुझे, गले तू लगायेगा, तेरे रहते कैसे, मेरी हार हो जाये, बेटा दुख में पिता चैन से, कैसे सो पाये।
तेरे भरोसे खेला है, जीवन का हर दाव रे,
अब तेरी मर्जी सांवरे, चाहे धूप करे या छांव रे, अटल भरोसा मेरा, टूट ना पायेगा, रोता देख मुझे, गले तू लगायेगा,
तेरे रहते कैसे मेरी, हार हो जाये, बेटा दुख में पिता चैन से, कैसे सो पाये, आजा रे आजा, ओ सांवरे, आजा रे आजा ओ सांवरे।
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
मेरे लिये मेरे बाबा ने, हर इंतजाम कर रखा है, मैंने तो बस इतना किया, यह सर चौखट पर रखा है, देख मुझे उलझन में, रुक नहीं पायेगा, रोता देख मुझे, गले तू लगायेगा, तेरे रहते कैसे, मेरी हार हो जाये, बेटा दुख में पिता चैन से, कैसे सो पाये।
तेरा भरोसा सांवरिया, हर एक वक्त पर भारी है,
दीनानाथ ने खुद ले रखी, मेरी जिम्मेदारी है, सोनू लक्खा खाली, कैसे जायेगा, रोता देख मुझे, गले तू लगायेगा।
तेरे रहते कैसे, मेरी हार हो जाये, बेटा दुख में पिता चैन से, कैसे सो पाये, आज नहीं तो, कल बाबा तू आयेगा, रोता देख मुझे, गले तू लगायेगा, तेरे रहते कैसे, मेरी हार हो जाये, बेटा दुख में पिता चैन से, कैसे सो पाये।
तेरे रहते कैसे, मेरी हार हो जाये, बेटा दुख में पिता चैन से, कैसे सो पाये, आज नहीं तो, कल बाबा तू आयेगा,
श्याम बाबा जी का मनमोहित कर जाने वाला भजन - भरोसा - Bharosa - Sonu Lakkha - HD Video Song