तूने इतना दिया रे गिरधारी लिरिक्सTune Itana Diya Re Girdhari
तूने इतना दिया रे गिरधारी, ओ बांके बिहारी, की मैं तो माला माल हो गई, तूने इतना दिया रे गिरधारी, ओ बांके बिहारी, की मैं तो माला माल हो गई।
तूने आँखे दी है, जिसमें ज्योति दी है, तेरे दर्शन करुँगी गिरधारी, ओ बांके बिहारी, की मैं तो माला माल हो गई, तूने इतना दिया रे गिरधारी, ओ बांके बिहारी, की मैं तो माला माल हो गई।
तूने कान दिये, जिसमें परदा दिया, तेरी कथा सुनुंगी गिरधारी, ओ बांके बिहारी, की मैं तो माला माल हो गई, तूने इतना दिया रे गिरधारी, ओ बांके बिहारी, की मैं तो माला माल हो गई।
तूने कंठ दिया, जिसमें जिव्हा दी है, तेरे भजन करुँगी गिरधारी, ओ बांके बिहारी, की मैं तो माला माल हो गई, तूने इतना दिया रे गिरधारी, ओ बांके बिहारी, की मैं तो माला माल हो गई।
तूने पेट दिया, जिसमें भूख दी है, तेरी ग्यारस करुगी गिरधारी, ओ बांके बिहारी, की मैं तो माला माल हो गई, तूने इतना दिया रे गिरधारी, ओ बांके बिहारी, की मैं तो माला माल हो गई।
तूने हाथ दिये, उसमें बंधन दी है, मैं तो दान करुँगी गिरधारी, ओ बांके बिहारी, की मैं तो माला माल हो गई, तूने इतना दिया रे गिरधारी, ओ बांके बिहारी, की मैं तो माला माल हो गई।
तूने पांव दिये, उसमे बंधन दिये, मैं तो तीर्थ करुँगी गिरधारी, ओ बांके बिहारी, की मैं तो माला माल हो गई, तूने इतना दिया रे गिरधारी, ओ बांके बिहारी, की मैं तो माला माल हो गई।
तूने इतना दिया रे गिरधारी - भजन | Tune Itna Diya Re Girdhari - Lyrical | Amjad Nadeem | Srishti B
Song - Tune Itna Diya Re Girdhari Singer - Srishti Bhandari Music - Amjad Nadeem Lyrics - Traditional