तुमने जिसको दिया सहारा Tumane Jisko Diya Sahara

तुमने जिसको दिया सहारा Tumane Jisko Diya Sahara

 
तुमने जिसको दिया सहारा लिरिक्स Tumane Jisko Diya Sahara Lyrics

तुमने जिसको दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है,
क्या कहने उस के जीवन के,
उसके तो पौ बारा है,
तुमने जिसको दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है,
क्या कहने उस के जीवन के,
उसके तो पौ बारा है।

तुमने जिससे नजर बदल ली,
दुनिया उस की बदल गई,
तुमने जिसकी बांह छोड़ दी,
नैया उसकी डूब गई,
तुम्हे भूल जो भजत जगत को,
उसका कहां गुजारा है,
तुमने जिसको दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है,
क्या कहने उस के जीवन के,
उसके तो पौ बारा है।

जो भजता है नाम तुम्हारा,
वो मस्ती में रहता है,
दुनिया उसका कुछ भी समझले,
तू उसे खूब समझता है.
झूठी चमक से दूर रहे जो,
वो तेरा लाड दुलारा है,
तुमने जिसको दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है,
क्या कहने उस के जीवन के,
उसके तो पौ बारा है।

तुमने जिसको दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है,
क्या कहने उस के जीवन के,
उसके तो पौ बारा है,
तुमने जिसको दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है,
क्या कहने उस के जीवन के,
उसके तो पौ बारा है।
तुमने जिसको दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है,
क्या कहने उस के जीवन के,
उसके तो पौ बारा है,
तुमने जिसको दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है,
क्या कहने उस के जीवन के,
उसके तो पौ बारा है।

तुमने जिसको दिया सहारा Khatu Shyam Bhajan Nandu Ji Saawariya Live

Krishna Bhajan - तुमने जिसको दिया सहारा
Singer - Nandu Ji
Lyrics - Traditional
Music Label - Saawariya
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें